NCERT Class 6 Hindi Malhar Chapter 9 Question Answer मैया मैं नहिं माखन खायो

NCERT Class 6 Hindi Malhar Chapter 9 Question Answer मैया मैं नहिं माखन खायो

प्रश्न 1.
मैं माखन कैसे खा सकता हूँ? इसके लिए श्रीकृष्ण ने क्या तर्क दिया?
• मुझे तुम पराया समझती हो ।
• मेरी माता, तुम बहुत भोली हो ।
• मुझे यह लाठी-कंबल नहीं चाहिए ।
• मेरे छोटे-छोटे हाथ छींके तक कैसे जा सकते हैं?
उत्तर:
• मेरे छोटे-छोटे हाथ छींके तक कैसे जा सकते हैं?

प्रश्न 2.
श्रीकृष्ण माँ के आने से पहले क्या कर रहे थे?
• गाय चरा रहे थे।
• माखन खा रहे थे।
• मधुबन में भटक रहे थे।
• मित्रों के संग खेल रहे थे।
उत्तर:
माखन खा रहे थे।

(ख) अब अपने मित्रों के साथ चर्चा कीजिए और कारण बताइए कि आपने ये उत्तर ही क्यों चुने ?
NCERT Class 6 Hindi Malhar Chapter 9 Question Answer मैया मैं नहिं माखन खायो 2
उत्तर:

  1. माँ यशोदा जब कृष्ण के मुँह पर माखन लगा देखकर उन्हें डाँटने लगती है तो वे छींके तक हाथ न पहुँचने का बहाना बनाते हैं।
  2. माखन खा रहे थे यह विकल्प सही है क्योंकि पद्यांश की शुरुआत ही इस पंक्ति से हुई है- ‘मैया मैं नहिं माखन खायो’ अर्थात कृष्ण माँ से माखन न खाने की बात कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *