पहली बूँद NCERT Class 6 Hindi Chapter 3 Extra Questions and Answers

पहली बूँद NCERT Class 6 Hindi Chapter 3 Extra Questions and Answers

प्रश्न 1.
पहली बूँद के धरा पर आने का क्या प्रभाव पड़ा?
(क) अंकुर फूट पड़े
(ख) अंकुर नहीं निकले
(ग) धरती सूख गई
(घ) धरती प्यासी हो गई
उत्तर:
(क) अंकुर फूट पड़े

प्रश्न 2.
‘वसुंधरा की रोमावलि’ किसे कहा गया है ?
(क) बादल को
(ख) हरी दूब को
(घ) धरती को
(ग) बिजली को
उत्तर:
(ख) हरी दूब को

पहली बूँद NCERT Class 6 Hindi Chapter 3 Extra Questions and Answers

प्रश्न 3.
पहली बूँद के धरा पर आने से बूढ़ी धरती के मन में क्या इच्छा उठी?
(क) शस्य – श्यामला बनने की
(ख) अंकुर फूटने की
(ग) बारिश न होने की
(घ) बादल बनने की
उत्तर:
(क) शस्य – श्यामला बनने की

Class 6 Hindi Chapter 3 Extra Questions पहली बूँद अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
वर्षा ऋतु में बादल कैसे दिखाई पड़ते हैं?
उत्तर:
वर्षा ऋतु में जल रूपी बादल ऐसे प्रतीत होते हैं, जैसे सागर बिजलियों के सुनहरे पंख लगाकर आसमान में उड़ रहा हो।

प्रश्न 2.
कौन पुनः शस्य – श्यामला होने की ललचाई है?
उत्तर: गर्मी के कारण सूखी धरती पुनः शस्य – श्यामला अर्थात हरी-भरी होने को ललचाई है।

प्रश्न 3.
धरती के सूखे होंठों पर बारिश की बूँद किसके समान गिरी?
उत्तर:
धरती के सूखे होंठों पर बारिश की बूँद अमृत के समान गिरी।

प्रश्न 4.
वर्षा का प्रेम पाकर धरती के मन में क्या इच्छा जाग उठी है?
उत्तर:
वर्षा का प्रेम पाकर धरती के मन में फिर से हरा-भरा होने की इच्छा जाग उठी है।

पहली बूँद NCERT Class 6 Hindi Chapter 3 Extra Questions and Answers

Class 6 Hindi Chapter 3 Extra Question Answer पहली बूँद लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
वर्षा की पहली बूँद से धरती की प्रसन्नता किस प्रकार प्रकट होती है ?
उत्तर:
धरती के सूखे होंठों पर बारिश की बूँद अमृत के समान गिरती है, मानो वर्षा होने से बेजान और सूखी पड़ी धरती को नवीन जीवन ही मिल गया हो। इस प्रकार वर्षा की पहली बूँद से धरती की प्रसन्नता प्रकट होती है।

प्रश्न 2.
धरती को ‘बूढ़ी’ कहने का क्या तात्पर्य है?
उत्तर:
वास्तव में, जिस प्रकार बुढ़ापे में आदमी सुस्त पड़ जाता है और उसमें उत्साह भी नहीं रहता। ठीक उसी प्रकार धरती भी खूब गर्मी की वजह से सूखी पड़ जाती है। इसलिए धरती को ‘बूढ़ी’ कहके संबोधित किया गया है।

प्रश्न 3.
पावस का प्रथम दिन कब था ?
उत्तर :
पावस का प्रथम दिन तब था जब पहली बार बूँद पृथ्वी पर आई थी।

प्रश्न 4.
किसने अँगड़ाई ली ?
उत्तर :
नव जीवन ने धरती पर अँगड़ाई ली अर्थात् नवीन पौधे वर्षा के कारण अंकुरित होकर जमीन से बाहर निकले थे।

प्रश्न 5.
इस कविता में किसके अधरों की बात की है?
उत्तर :
इस कविता में धरती के अधरों की बात की है। धरती के अधरों पर अमृत रूपी बूँद आकर गिरी है।

प्रश्न 6.
कौन हल्की-हल्की मुस्कुरा रही है।
उत्तर :
हरी घास वर्षा होने के पश्चात् धीरे-धीरे मुस्कुरा रही है अर्थात् चारों ओर हरियाली कायम है।

Class 6 Hindi Chapter 3 Extra Questions पहली बूँद दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
पावस ऋतु में निम्नलिखित में क्या-क्या परिवर्तन होते हैं?
1. धरती
2. वायु
3. दूब
4. पेड़-पौधे
5 पक्षी
उत्तर:
पावस यानी वर्षा ऋतु में धरती हरी-भरी और खिल जाती है। हरियाली के होने से वायु भी खुशी से झूमने लगती है। वायु के छूते ही कलियाँ खिलने लगती हैं और चारों तरफ सुगंध फैल जाती है। वर्षा के होते ही जो धरती सूखी थी, प्यासी थी, वह तृप्त हो रही है और धरती से दूब घास प्रसन्नतापूर्वक बाहर आ जाती है, चारों तरफ कालिन-सी बिछ जाती है, प्रकृति भी खिल जाती है। पेड़-पौधे जो पत्ते – विहीन थे उनमें पत्ते आ जाते हैं। चारों तरफ हरियाली ही हरियाली होती है। पक्षी भी हरियाली देख चहक रहे हैं, उसे भी राहत और शांति मिल गई है। इन सबको पाकर प्रकृति ने श्रृंगार कर लिया है। अब प्रकृति सुंदर लग रही है।

प्रश्न 2.
वर्षा की पहली बूँद से प्रकृति में क्या परिवर्तन हुए है?
उत्तर :
वर्षा की पहली बूँद के कारण प्रकृति में कई परिवर्तन परिलक्षित हुए हैं। आकाश में जल रूपी बादलों के बीच बिजली चमक रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों सागर बिजलियों के स्वर्णिम पंख लगाकर आसमान में उड़ रहा हो ।

प्रश्न 3.
इस कविता में आसमान और बादल की तुलना किससे और किस प्रकार की है?
उत्तर :
आसमान नीली आँखों के समान है और बादल आँखों की काली पुतली के समान हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो बादल आँसू के समान वर्षा कर रहे हो । वर्षा के कारण चारों और हरियाली छा गई है।

पहली बूँद NCERT Class 6 Hindi Chapter 3 Extra Questions and Answers

Class 6 Hindi Chapter 3 Extra Question Answer पहली बूँद मूल्यपरक / व्यावहारिक प्रश्न

प्रश्न.
धरती सरदी, गरमी एवं बरसात सभी ऋतुएँ प्रसन्नता से सहती है- इससे हमें क्या सीख मिलती है?
उत्तर:
धरती सरदी, गरमी एवं बरसात सभी ऋतुओं को समान रूप से सहती है इससे हमें यह सीख मिलती है कि हमें भी सुख-दुख को समान भाव से सहना चाहिए। सुख में अधिक प्रसन्न नहीं होना चाहिए और दुख में विचलित नहीं होना चाहिए। जीवन के सुख-दुख को समान भाव से सहने वाला मनुष्य ही अपने जीवन को संतुलित रूप में जी सकता है।

Class 6 Hindi Chapter 3 Extra Questions अर्थग्रहण संबंधी एवं बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर

नीचे लिखें काव्यांशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनकर दीजिए-

[1]

वह पावस का प्रथम दिवस जब,
पहली बूँद धरा पर आई।
अंकुर फूट पड़ा धरती से,
नव-जीवन की ले अँगड़ाई ||
धरती के सूखे अधरों पर,
गिरी बूँद अमृत-सी आकर।
वसुंधरा की रोमावलि -सी,
हरी दूब लकी – मुसकाई ।
पहली बूँद धरा पर आई ।। (पृष्ठ 25)

शब्दार्थ : पावस-वर्षा ऋतु। धरा – धरती । अंकुर – बीज का फूटना, प्रारंभिक स्वरूप । नव – नया । अँगड़ाई – शरीर का तानना । अधर – होंठ। वसुंधरा – धरती । रोमावलि – सी – रोमों की पंक्ति की तरह। दूब – हरी घास । पुलकी – जिसे रोमांच हुआ हो।

व्याख्या – प्रस्तुत पंक्तियाँ कवि गोपालकृष्ण कौल जी के द्वारा रचित कविता ‘पहली बूँद’ से ली गई है। यहाँ वर्षा ऋतु के आगमन पर धरती में आए परिवर्तन के सौंदर्य का वर्णन किया गया है। इन पंक्तियों के माध्यम से कवि कहते हैं कि ग्रीष्म ऋतु के बाद वर्षा ऋतु के आगमन से चारों तरफ़ आनंद रूपी हरियाली फैली है। वर्षा की पहली बूँद जब धरती पर आती है तो धरती के अंदर छिपे बीज में से अंकुर फूटकर बाहर निकल आता है। मानो वह बीज नया जीवन नाकर अँगड़ाई लेकर जाग गया है।

कवि कहते हैं कि धरती के सूखे होंठों पर बारिश की बूँद अमृत के समान गिरी, मानो वर्षा होने से बेजान और सूखी पड़ी धरती को नवीन जीवन ही मिल गया हो । धरती रूपी सुंदरी के रोमों की पंक्ति की तरह हरी घास भी मुसकाने लगी और खुशियों से भर उठी। पहली बूँद कुछ इस तरह धरती पर आई, जिसका खूबसूरत एहसास और परिणाम धरती को मिला।

बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
‘पावस’ का क्या अर्थ है?
(क) वर्षा ऋतु
(ख) ग्रीष्म ऋतु
(ग) वसंत ऋतु
(घ) शरद् ऋतु
उत्तर:
(क) वर्षा ऋतु

प्रश्न 2.
उपर्युक्त पंक्तियाँ किस कविता से ली गई हैं?
(क) बादल राग
(ख) पहली बूँद
(ग) वह चिड़िया जो
(घ) मैं भी छोटी होऊँ।
उत्तर:
(ख) पहली बूँद

पहली बूँद NCERT Class 6 Hindi Chapter 3 Extra Questions and Answers

प्रश्न 3.
ग्रीष्म ऋतु के बाद कौन-सी ऋतु आती है?
(क) शरद् ऋतु
(ख) वसंत ऋतु
(ग) वर्षा ऋतु
(घ) हेमंत ऋतु
उत्तर:
(ग) वर्षा ऋतु

प्रश्न 4.
वर्षा ऋतु के आगमन से चारों तरफ़ क्या फैली है?
(क) आनंद रूपी हरियाली
(ख) कीचड़
(ग) जल
(घ) धूल
उत्तर:
(क) आनंद रूपी हरियाली

प्रश्न 5.
धरती के सूखे होंठों पर बारिश की बूँदें किसके समान आकर गिरीं?
(क) पानी के समान
(ख) अग्नि के समान
(ग) बर्फ़ के समान
(घ) अमृत के समान
उत्तर:
(घ) अमृत के समान

[2]

आसमान में उड़ता सागर,
लगा बिजलियों के स्वर्णिम पर।
बजा नगाड़े जगा रहे हैं,
बादल धरती की तरुणाई ।
पहली बूँद धरा पर आई ।। (पृष्ठ 25)

शब्दार्थ : स्वर्णिम – सुनहरे । पर – पंख । नगाड़े – एक प्रकार का वाद्ययंत्र, डंका । तरुणाई – यौवनता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *